https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क पार करते समय बोलेरो के धक्के से युवक की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के अंउदी गांव में युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की गूरूवार की सूबह अंउदी निवासी खूर्शिद अहमद पूत्र अकब्बर अल्ली (19) अपने घर से पियरिया चट्टी पे दुकान खोलने के लिऐ आया था की सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो से धक्का लगने से खूर्शिद  गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में स्थानिय लोगों द्वारा चिलकहर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डाक्टो ने स्थित गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन हालात गंभीर देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताते चले की खूर्शिद अभी कुछ दिन पहले पंचर बनाने की दुकान पिपरिया चट्टी पे खोला था। खुर्शीद की मौत के बाद गुस्साए परिजनों एवं सहयोगियों ने पियरिया चट्टी पे बलिया मऊ मुख्य मार्ग जाम कर दिया। कुछ देर तक जाम रहने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई जाम लगाने वाले लोगों के उपर  दर्ज करने की धमकी देते हूऐ सडक पर रखे शव को पुलिस कब्जे में लेकर साथ चली गई। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments