पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
वाराणसी। परमानन्दपुर स्थित स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर छात्रों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों रितेश बिन्दल, उत्तम भट्टाचार्य और राजेश कुमार ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृति के लिए आवेदन एवं अन्य विभागीय औपचारिकताओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में छात्र छात्राओं ने छात्रवृति आवेदन सम्बन्धी अपनी परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया जिसका वक्ताओं ने तत्काल निवारण किया। कार्यशाला के समन्वयक महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर अतुल तिवारी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस.के. शुक्ला ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. गरिमा सिंह ने किया।
0 Comments