पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण दीवानी न्यायालय के तत्वाधान में विधान से समाधान के तत्वाधान में बुधवार को महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसीलदार बांसडीह नीरज शुक्ला के अध्यक्षता में बांसडीह विकासखंड के परिसर में किया गया। जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित डॉ हंसराज तिवारी रिसोर्स पर्सन द्वारा महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी दिए और टेली ला के बारे में भी जानकारी दी गयी। महिला कल्याण विभाग से ‘हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन' से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एडीओ जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समूह सखी, सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
0 Comments