https://www.purvanchalrajya.com/

भव्य रूप से मनाया जाएगा विवि स्थापना दिवस, होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। पहले दिन 20 दिसंबर को विकसित भारत 2047 में बलिया का योगदान एवं स्वरूप विषय पर वर्चुअल गोष्ठी होगी। जिसमें अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालयों के वक्त जुड़ेंगे। 21 दिसंबर को विश्वविद्यालय के आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भवन में सभी विभागों के छात्रों द्वारा फूड स्टॉल एवं मॉडल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 22 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार गया के कुलपति प्रोफेसर केएन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि आंध्रप्रदेश के सेवानिवृत्ति डीजीपी श्रीराम तिवारी व हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो ललन सिंह सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत गुप्ता करेंगे। गोष्टी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमें 21 हजार दीप जलाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments