https://www.purvanchalrajya.com/

यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 22 तारीख से शुरू होगा परीक्षा

22 फरवरी से एक साथ शुरू होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च तक होगी संचालित 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा की रिपोर्ट)

यूपी बोर्ड ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। जिसके क्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से एक साथ शुरू होकर 9 मार्च तक संचालित होगी। 22 फरवरी को गुरुवार को 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य का पेपर होगा। इंटर की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी, जबकि दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और हिंदी का पेपर होगा।

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से एक साथ शुरू होंगी। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 9 मार्च तक संचालित की जाएगी। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक संचालित होगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।

10वीं में हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से शुरू होगी परीक्षा....

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होने के साथ ही एक साथ समाप्त भी होगी।

दोनों कक्षाओं में इस विषय की होगी आखिरी परीक्षा....

10वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लम्बर का होगा। जबकि 12वीं की परीक्षा का आखिरी प्रश्नपत्र संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम प्रश्न पत्र का होगा।

Post a Comment

0 Comments