अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये आभूषण बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। एसओजी बलिया तथा मऊ के साथ नगरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार के इनामिया समेत आधा दर्जन अभियुक्तों को अवैध तमंचा व चोरी के गहना के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया।
बलिया व जनपद मऊ में हो रही चोरी व घोषित अपराधियों तथा चोरी हुये माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थें कि मुखवीर खास की सूचना पर चोरी के माल का बटवारा कर रहे 6 अभियुक्त कमलेश बनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी ग्राम कनैला थाना गड़वार, सुनील वनवासी पुत्र केदार वनवासी साकिन पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, मन्नू वनवासी पुत्र हरिचरन वनवासी साकिन नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर, भोला यादव पुत्र रामा यादव साकिन शेरमठ थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, सुभाष वर्मा पुत्र स्व कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर, सुनील वर्मा पुत्र स्व कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर को ग्राम सभा खरुआंव जोगियाबीर बाबा के बगीचा के पास से रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से पूर्व में जनपद गाजीपुर,मऊ व बलिया में भिन्न भिन्न जगहों से चोरी की हुयी पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण बरामद किया। अभियुक्त कमलेश बनवासी व सुनील बनवासी के पास से दो तमंचा दो जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी। गिरफतार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
0 Comments