https://www.purvanchalrajya.com/

20 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब व सामग्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द  के अनुपालन में अवैध अपमिश्रित शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहतवार थाना के उपनिरीक्षक ज्ञानचन्द्र शुक्ला अपने हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नैना (पठखौली) पप्पू गिरी के घर के सड़क के किनारे झोपड़ी में से अभियुक्त मदन पासवान पुत्र स्व0 हरिचरण पासवान निवासी भाखर थाना रेवती को गुरुवार की रात में पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अन्धेरे का फायद उठाकर घटना स्थल से एक अभियुक्त फरार हो गया। घटना स्थल से पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से एक जरिकेन में कुल लगभग 20 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व अपमिश्रित शराब बनाने की सामाग्री बरामद हुआ। इसी क्रम में फरार हुए वांछित अभियुक्त की गिफ्तारी के सम्बन्ध में शुक्रवार को सहतवार थाना के उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्रिकालपुर चट्टी से फरार हुए  वांछित अभियुक्त पप्पू गिरी पुत्र शिवजी गिरी निवासी नैना पठखौली थाना सहतवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चलन किया किय गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिपाही परमेन्द्र मौर्या, सिपाही संदीप पटेल थे।

Post a Comment

0 Comments