पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज
महराजगंज /भिटौली। महराजगंज के घुघली विकासखंड में स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज गंगराई में डॉ भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाए गयी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के रूप में लोगो द्वारा जाने जाते है। इस बाबत विद्यालय के डायरेक्टर मो. अफसर अली ने कहा कि बाबा साहेब एक महान कानूनविद थे। उनके विद्वता के कारण ही उन्हें संविधान निर्माण जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने भारत जैसे विशाल देश के लिए एक सर्वोत्तम संविधान की रचना की l भारत में डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। 'बाबासाहेब अंबेडकर' के नाम से लोकप्रिय, वे भारतीय संविधान के वास्तुकार थे। वह प्रारूपण समिति के उन सात सदस्यों में भी थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया था। बाबासाहेब एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और प्रख्यात न्यायविद थे। अस्पृश्यता और जाति प्रतिबंध जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के अंबेडकर के प्रयासों के बारे में कौन नहीं जानता।डॉ. भीमराव अंबेडकर यानी डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर का जन्म दिन 14 को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वो अपने माता-पिता भीमाबाई सकपाल और रामजी की चौदहवीं संतान थे। सकपाल उनका उपनाम था और अंबावडे उनका गांव का नाम था।
इस अवसर पर सुरेंद्र प्रजापति,श्रीराम पटेल,संतोष कुमार,सदानंद कुमार अवनीश कुमार यादव, मोइन खान अल्ताफ हुसैन,जैनब खातून,रुबीना खातून,वंदना सिंह,असमीरून निशा, नसीमा खातून व प्रतिभा चौधरी सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाये उपस्थित रहीं ।
0 Comments