https://www.purvanchalrajya.com/

उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु चयनित उत्तर प्रदेश अंडर 19 बालक वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर आयोजित किया जा रहा है । राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह का होगा । प्रशिक्षण शिविर के बाद गुजरात के महसाना में 3 से 7 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर 19 वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु उक्त खिलाड़ी प्रस्थान करेंगे ।

उत्तर प्रदेश की वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में विकास यादव, हुसैन अब्बास, सौरभ सिंह व विक्रांत बालियान (सभी स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ) रेहान अंसारी, ऐश्वर्य प्रताप सिंह व युवराज प्रताप सिंह (सभी स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर) अभिषेक सिंह (वाराणसी मंडल) सौरभ सिंह नेगी (गोरखपुर मंडल) सत्यम यादव (चित्रकूट मंडल), करन सिंह (प्रयागराज मंडल) तथा रवींद्र सिंह (अयोध्या मंडल) प्रतिभाग कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश टीम में चयनित उदीयमान खिलाड़ी रविवार की सुबह ही नरही पहुंचने लगे, प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कृष्णा शिक्षा के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस दौरान स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सदस्य व जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, कमलेश सिंह, सत्यम सिंह, कमल राय, विनय राय, विजय राय, शिवम राय, अंकुर राय, अवनीश राय व कृपा शंकर राय आदि उपस्थित रहे ।

नीरज व फहीम के हाथों प्रशिक्षण की कमान....

उत्तर प्रदेश अंडर 19 वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी नीरज राय व मोहम्मद फहीम को सौंपी गई है । नीरज बलिया में विकास खंड सोहांव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हैं वहीं विगत माह 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता उत्तर प्रदेश टीम के प्रशिक्षक की भूमिका निभा चुके हैं । वहीं मोहम्मद फहीम, गांधी इंटर कॉलेज दड़ियाल, जनपद रामपुर में शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता हैं तथा फहीम प्रदेश के ख्यातिलब्ध वॉलीबाल प्रशिक्षकों में गिने जाते हैं । जनपद में वॉलीबॉल के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर विद्यालयीय क्रीड़ा समिति तथा जिला वॉलीबाल एसोसिएशन ने ने राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments