https://www.purvanchalrajya.com/

10 किलो अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक राजू कुमार राय, हेका. अमर नाथ व उपनिरीक्षक हितेश कुमार मय फोर्स को साथ लेकर मिढ्ढी चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि टी डी कालेज चौराहा कि तरफ से चार पहिया गाड़ी तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी। जिसके पास आने पर टार्ज की रोशनी व हाथ के ईशारे से रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी को धीरे किया फिर पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से वाहन को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ लेकर भागने लगा। पुलिस को संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस गाड़ी का पीछा करते हुए चौकी प्रभारी आक्डेनगंज उपनिरीक्षक गिरिजेश सिंह को सूचित करते हुए घेरबन्दी कर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास तीन व्यक्तियो को टाटा नैक्सान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों का नाम व पता रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती, आनन्द कुमार पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी दुबहड थाना दुबहड तथा धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भाखर थाना रेवती बताया गया, तथा जमातलाशी में आनन्द कुमार पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद तमंचा .303 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वाहन की चेकिंग करने पर गाड़ी से 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध  विधिक कार्यवाही करते हुये सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments