https://www.purvanchalrajya.com/

तीस दिवसीय स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम शुरू

साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को किया जायेगा जागरूक



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर 

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में कोतवाली ललितपुर व साइबर सेल टीम द्वारा भारत सरकार के 30 दिवसीय स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत द्वितीय दिवस पर जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों से चयनित छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक व प्रशिक्षित किया गया है। निरीक्षक गया प्रसाद वर्मा व निरीक्षक अजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में का.लोकेन्द्र सिंह व का.संदीप साइबर सेल टीम कोतवाली ललितपुर द्वारा छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव व सावधानियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी।

बताया गया कि साइबर अपराध मे बचने के लिये क्या न करें। इसके तहत बताया कि बिना देखे व अनजान व्यक्ति को फोन पर उसकी बातो में आकर किसी प्रकार का कोई पैसा नही डालें। किसी भी अज्ञात नं. से क्रेडिट होने का टैक्स्ट मैसेज के आधार पर यकीन नही करें। तत्काल अपना बैंक बैलेस चेक करें तथा मैसेज के आधार पर किसी भी व्यक्ति को पैसे ना डालें। एटीएम शॉपिंग से बचें। एटीएम से पैसे निकालते समय किसी भी अनजान व्यक्ति को एटीएम में प्रवेश न करने दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को हाटस्पाट शेयर न करें क्योकि अपराधी उसका दुर्पयोग कर सकता है। किसी भी अज्ञात मो.नं. से व्हाट्सअप या अन्य किसी सोशल मीडिया पर विडियो काल रिसीव न करें। अगर रिसीव करना जरूरी है तो अपने कैमरे को ढककर रिसीव करें जिससे आप की चेहरा इस्तेमाल करते हुए डीप फेक फोटो/विडियो न बन सके। फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा आईडी न बनायें। अगर किसी भी सोशल मीडिया पर आईडी बनी हो जिसे इस्तेमाल नही करते हो तो उसे डिलीट या डिएक्टीवेट कर दें। फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट न करें। किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नही करें। टेलीग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया पर मिलने वाले टास्क या किसी पैसा डबल करने वाले लालच में आकर पैसा न डालें। केबीसी लकी ड्रा या अन्य किसी लकी ड्रा के संबंध में जीती हुयी रकम प्राप्त करने हेतु मांगी गयी कोई रजिस्ट्रेशन राशि ना डालें। मोबाइल पर आने वाले किसी ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें। अगर आप पीओएस मशीन से पैसा बिड्रॉ नही करते हैं तो आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना फ्रिंगरप्रिन्ट लाक कर दें जिससे आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर ठगी नही हो सके। अगर आपको कोई फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया पर कोई वाहन दिखाया जा रहा है और काम दाम में सेल किया जा रहा और एडवांस पैसा मांगा जा रहा है तो ऐसे व्यक्ति को वाहन डिलवरी होने तक पैसा न दें। गरीब लोगो से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिये रजिस्ट्रशन फीस की मांग को लेकर हो रहे स्कैम को लेकर गरीब लोगो जागरूक करे छात्रो को बताया गया। सिम लेते समय ध्यान रखे कि एक सिम लेते समय अपना अंगूठा थम्ब स्केनर पर एक ही बार लगायें। बैंक किसी भी ग्राहक से उसकी पर्शनल डिटेल नही मांगता है। यदि बैंक के नाम से फोन आता है तो बैंक जाकर ही सम्पर्क करे। एआई के संबंध में जानकारी दी कि आपके साथ एआई का इस्तेमाल करते हुए किसी आपके जानने वाले की वायस का इस्तेमाल कर धोखधडी हो सकती है । सावधान रहने की हिदायत दी गयी। नौकरी के नाम पर अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, व हस्ताक्षर किसी अनजान को सोशल मीडिया के माध्यम से न दें तथा अपने नाम पर किसी को सिम खरीद कर न दें। 

Post a Comment

0 Comments