श्री देवोदय तीर्थ क्षेत्र देवगढ़ जी में होगा आयोजन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर
ललितपुर। उच्चरणाचार्य 108 श्री विनम्र सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री अटा जी मंदिर में चल रही धर्म सभा में प्रबचन करते हुये कहा कि रत्नत्रय धर्म हर व्यक्ति के जीवन को मोक्षमार्ग की ओर प्रसस्त करने की प्रथम सीढ़ी है। इसमें आप सम्यकदर्शन-सम्यकज्ञान-सम्यकचारित्र को अंगीकार कर अपने जीवन मे धारण कर सकते है। सकल समाज को श्री देवोदय तीर्थ क्षेत्र देवगढ में विराजमान महाअतिशयकारी 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के दरबार मे श्रीरत्नत्रय विधान करने का परम सौभाग्य मिलने जा रहा। यह मौका मत छोड़ देना क्योंकि अपने नगर के मंदिर में विधान करना और अतिशय क्षेत्र में जाकर विधान करने में 100 प्रतिशत अधिक पुण्य की बृद्धि होती है। पूज्य आचार्यश्री के प्रबचनों के पश्चात श्री देवोदय तीर्थ देवगढ़ में 7 से 10 दिसंबर तक होने वाले वार्षिक मेला, विमानोंत्सव, आचार्य पद पदारोहण दिवस एवं श्री रत्नत्रय विधान के मुख्य पात्रों का चयन किया गया, जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज ललितपुर के सभी साधर्मी बंधु उपस्थित रहे। पात्र चयन प्रक्रिया में सर्व प्रथम सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विकास जैन सीए परिवार, कुवेर इंद्र बनने का सौभाग्य संजय मोदी परिवार, महायज्ञनायक बनने का सौभाग्य संजीव जैन सीए परिवार, ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य कमलेशचौधरी परिवार, सानत इंद्र बनने का सौभाग्य रविंद्र कुमार समस्त कडंकी परिवार, माहेंद्र इंद्र बनने का सौभाग्य राजकुमार जैन परिवार, ध्वजारोहणकर्ता अनिल जैन परिवार, प्रथम यज्ञनायक बनने का सौभाग्य शैलेंद्र जैन एड. परिवार, द्वितीय यज्ञनायक बनने का सौभाग्य विजय कुमार रूपेश जैन, गौरव जैन(टोनू) समस्त चिगलोआ परिवार, तृतीय यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य जिनेंद्र कुमार जैन(बल्लू) बछराऊनी परिवार, चतुर्थ यज्ञनायक बनने का सौभाग्य प्रदीप जैन (आदिनाथ कॉलेज महर्रा)समस्त परिवार को प्राप्त हुआ। कमेटी के महामहिम/महामंत्री संजीव जैन सीए ने बताया कि पुज्य गुरुदेव आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के मंगल आर्शीवाद, पुज्य मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा एवं पुज्य उच्चरणाचार्य 108 श्री विनम्र सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में होने जा रहे इस आयोजन में यज्ञनायक एवं सामान्य इंद्र-इंद्राणी बनने के लिये आप सभी कमेटी से संपर्क कर सकते है,क्षेत्र पर जाने-आने एवं भोजन की पर्याप्त ब्यवस्था कमेटी द्वारा रहेंगी,उन्होंने बताया कि विधान,आचार्य पद पदारोहण दिवस एवं मेले का आयोजन देवगढ स्तिथ जैन मेला ग्राउंड में एवं 10दिसंबर को होने बाली रथयात्रा पर्वत पर संप्पन होंगी उन्होंने पूरे भारतवर्ष की जैन समाज से इस महाआयोजन में सम्मलित होने एवं पुण्यार्जन करने का आव्हान किया।
0 Comments