https://www.purvanchalrajya.com/

खूंखार बंदर ने मचाया आतंक



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/घुघली। महराजगंज जनपद के घुघली नगर पंचायत के पॉवर हाउस रोड पर एक बंदर ने दिनांक 20- 12- 2023 दिन बुधवार को वार्ड नंबर  09 में एक महिला के पेट में काट लिया उसके बाद दिनांक 21- 12- 2023 एक बच्ची स्कूल से घर आ रही थी तो वही बंदर बच्ची के सर पर कूद गया। उसी रोड पर गौशाला में एक महिला रहती है वह महिला कहीं से आ रही थी तो बंदर ने उसको दौड़ाया तो महिला जमीन पर गिर गई जिससे उसका मोबाइल टूट गया तथा हाथ में चोट लग गई ।इस तरह पॉवर हाउस के तरफ रहने वाले लोगों में बंदर के वजह से डर का माहौल बन गया है और लोग बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments