https://www.purvanchalrajya.com/

40 हजार 500 मरीजों को बांट दी घटिया एंटीबायोटिक दवा

टेस्टिंग में दवाएं अधोमानक निकलीं कुल 50 हजार टैबलेट आई, नौ हजार बची



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। जुकाम, बुखार व सर्दी के मरीजों में घटिया एंटीबायोटिक दवा का वितरण कर दिया गया है। औषधि विभाग की टेस्टिंग में दवा के अधोमानक निकल जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन ने दवाओं को वापस मंगाने के लिए पत्र भेजा है। स्वास्थ्य विभाग सीएचसी पीएचसी से दवाओं को जिला मुख्यालय स्थित ड्रग वेयरहाउस में भेजने के लिए पत्र लिख चुका है। यहां से उन्हें वापस भेजा जाएगा। हालांकि इनमें से 80 प्रतिशत दवाएं मरीजों में बांटी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन ने अगस्त में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 लाख 60 हजार सेप्लाक्सिन 250 एमजी टैबलेट की खेप भेजी थी। अपने जिले में भी दस अगस्त को 50 हजार टैबलेट पहुंचे थे। इन दवाओं को सभी सीएचसी-पीएचसी में भी भेज दिया गया। मेडिकल सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ में स्थानीय औषधि विभाग की टेस्टिंग में यह दवा अधोमानक निकली। इसके बाद कारपोरेशन ने इस दवा को वापस मंगाने के लिए सभी जिलों को पत्र भेजा है। खास बात यह कि जिले में करीब 81 प्रतिशत दवा की खपत हो चुकी है। सेप्लाक्सिन (250 एमजी) जुकाम, बुखार व सर्दी में सबसे अधिक दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा है। सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी के अनुसार सेप्लाक्सिन के 50 हजार टैबलेट आए थे। नौ हजार 500 बचे हैं। कारपोरेशन के पत्र के बाद सभी दवाएं वेयरहाउस में जमा कराने को कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments