https://www.purvanchalrajya.com/

स्वीप कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी पहुंचे फरेन्दा, नये मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा सूची में जोड़ा जाए



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

फरेंदा/महराजगंज। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से रविवार को टीपी गुप्ता (सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी / स्वीप कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी ) फरेंदा पहुंचे ।

नोडल अधिकारी द्वारा फरेंदा विधानसभा के मतदाता रजिस्ट्रेशन केंद्र और  फरेंदा बुजुर्ग, उदितपुर तथा विशुनपुर अदरौना  मतदान केंद्रों के कुल 10 बूथों का निरीक्षण किया । उन्होने बीएलओ के अभिलेखों और कार्यो की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने उप जिलानिर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और एआरओ /उप जिलाधिकारी रमेश कुमार तथा तहसीलदार कर्ण सिंह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस मे समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में जनपद महराजगंज मे सभी विधानसभा मे मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , सुपरवाइजर और बीएलओ से प्राप्त किए जाने की समीक्षा की । टीपी गुप्ता द्वारा बताया गया कि नये मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा फॉर्म को लिया जाए। अभी 9 दिसंबर तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलना है उसके बाद भी ऑनलाइन  फार्म प्राप्त किया जाएगा।  18 से 19 साल के मतदाताओं तथा जिनका नाम किसी कारण से कट गया है, उनको फॉर्म  6  के माध्यम से मतदाता बनाया जाय। मृतक तथा शिफ्टेड  और डुप्लीकेट मतदाता  का नाम  फ़ार्म 7 द्वारा हटाया जाय जो अपने नाम में संशोधन करना चाहते हैं , उनका फॉर्म 8 के माध्यम से फॉर्म भरवाया जाए इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में किसी न किसी व्यक्ति को डिजिटल साउंड कर दें और उनको बताएं की ऑनलाइन कैसे फॉर्म भरा जाता है इसके अलावा उन्होंने मैं हूं ना और देश का फॉर्म नामक अभियान के बारे में बताया । उन्होने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी के लिए क्यू आर कोड जारी किया गया है. उसको स्कैन करके कोई भी व्यक्ति जो 18 साल का हो रहा है वह अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकता है ।

Post a Comment

0 Comments