https://www.purvanchalrajya.com/

राजकीय पक्षी सारस की करंट की चपेट में आने से हुई मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज। महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला बेलभार के सिवान में रविवार की शाम को करंट के चपेट में आने से राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई ।

राजकीय पक्षी सारस की मौत की खबर सुनकर उत्तरी चौंक रेंज के घोड़हवा बीट वन विभाग की टीम सारस को कब्जे में लेकर वन चौकी पहुंची। जहां पंचनामा भरकर मृत सारस के शव को घोड़हवा बीट के वन क्षेत्र में दफनाया गया। इस बाबत घोड़हवा बीट के फारेस्टर जितेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि सारस को घोड़हवा बीट क्षेत्र के वन में दफनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments