https://www.purvanchalrajya.com/

स्टेट बैंक मैनेजर नें किया मोहम्मद असलम खान को सम्मानित

निष्पक्ष पत्रकार को सम्मानित करने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है: प्रबन्धक रवि कुमार साहू 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक केराकत के प्रबन्धक रवि कुमार साहू एवं फिल्ड आफिसर धर्मेन्द्र कुमार नें शुक्रवार को मोहम्मद असलम खाँन (पत्रकार) एवं पूर्व सभासद युवा भाजपा नेता पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष केराकत को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रबन्धक रवि कुमार साहू नें कहा कि आज मुझे  इसबात की बहुत ही ज्यादा खुशी हो रही है कि मैं एक ऐसे पत्रकार को सम्मानित करने का मुझे शुभ अवसर मिला जो पत्रकारिता के साथ साथ जनता की सेवा भी निः  स्वार्थ करते रहते है इस अवसर पर प्रबन्धक फिल्ड आफिसर सहित बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी लोगों का धन्यवाद करते हुवे मोहम्मद असलम खाँन पत्रकार नें बैंक के प्रबन्धक श्री रवि कुमार साहू एवं फिल्ड आफिसर श्री धर्मेन्द्र कुमार जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Post a Comment

0 Comments