नगर विकास विकास विभाग ने दी स्वीकृति प्रथम किस्त हुआ आवंटित
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बांसडीह/बलिया। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने चेयरमैन बांसडीह सुनील कुमार सिंह की मांग पर नगर पंचायत बांसडीह में जल निकासी कार्य के लिए एक करोड़ 71 लाख रूपया स्वीकृत किया है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में छः कवर्ड नालों का निमार्ण कराया जायेगा। नगर विकास विभाग ने स्वीकृति प्रथम किस्त में नगर पंचायत बांसडीह को 42 लाख रूपया आवंटित कर दिया है। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सवागीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। चेयरमैन ने बताया की वार्ड नम्बर 9 में फतेहसागर पोखरा से बीर बहादुर तिवारी के मकान तक कवर्ड आरसीसी नाला का 39 लाख 60 हजार में निर्माण होगा। वार्ड नम्बर 9 में ही जितेंद्र तिवारी के मकान से मिल के कुंआ तक कवर्ड आरसीसी नाला का निर्माण 39 लाख 79 हजार में होगा । वार्ड नम्बर 5 व 13 में डा के के शर्मा की दुकान के सामने से बाजार होते हुए शिवकुमार चौरसिया के कटरा तक कवर्ड आरसीसी नाला का निर्माण 24 लाख 79 हजार में होगा । वार्ड नंबर 5 में मुन्ना चौरसिया के कटरा के सामने से जीन बाबा स्थान होते हुए हनुमान मंदिर तक कवर्ड आरसीसी नाला का निर्माण 26 लाख 57 हजार में होगा। वार्ड नंबर 13 व 9 में विशेश्वर पटवा के दुकान से कपिल पहलवान के दुकान तक कवर्ड आरसीसी नाला का निर्माण 28 लाख 35 हजार में होगा। वार्ड नंबर 9 व 14 में लेखपाल गुप्ता के दुकान के सामने से मुस्लिम हुसैन के मकान के सामने तक कवर्ड आरसीसी नाला का निर्माण 12 लाख 69 हजार में कराया जायेगा। चेयरमैन ने बताया कि टेंडर आदि की प्रक्रिया चल रही हैं शीघ्र ही काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नालों का निमार्ण हो जाने के बाद नगर की जल निकासी की समस्या समाप्त हो जायेगी।
0 Comments