https://www.purvanchalrajya.com/

आयोजित हुई द्वितीय बूमरैंग खेल प्रतियोगिता, लगभग 40 खिलाडियों ने लिया हिस्सा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र व अनिल जायसवाल की रिपोर्ट)

महराजगंज। बूमरैंग खेल प्रतियोगिता जो पिछले कई दशकों से विश्वभर मे खेली जा रही है की भारत मे बहुत ही थोड़ी जागरुकता है, यही कारण है कि लोग इसे जादू से कम नहीं मानते जो लोग नहीं जानते कि बूमरैंग खेल क्या है। आपको बता दें कि फेंके जाने पर बूमरैंग पलट कर फेंकने वाले व्यक्ती के पास लौट आता है। लौट कर वापस आने की काबिलियत को विभिन्न श्रेणियों मे बांटा गया है जिसमें हर खिलाड़ी अलग अलग तरीके के बूमरैंग का प्रयोग कर अपने हुनर को दिखाता है और अंततः एक ओवरऑल स्कोर से अपना स्थान प्राप्त करता है।

इसी कड़ी मे दो दिवसीय इस बूमरैंग खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कस्टम विभाग के डेपुटी कमिश्नर वैभव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि तथा सुपरिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार पटेल ने बतौर विशिष्ट अतिथि रिबन काटकर किया।



खेल प्रतियोगिता का समापन नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू ख़ान के द्वारा ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट वितरित कर हुआ। सीनियर खिलाड़ियों मे भोपाल के सुनील ऊइके ने प्रथम, सोनौली के डैनियल जोशुआ ने दूसरा और जॉनसन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर खिलाडियों में अनुराग नायक ने प्रथम, मोनिका राव ने दूसरा तथा उम्मे हबीबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीँ महिला श्रेणी मे मोनिका राव प्रथम, उम्मे हबीबा ने दूसरा तथा नंदिनी ने तीसरा स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया।

कार्यक्रम का संचालन सीनियर एंकर राजेश बॉयड की दमदार आवाज मे हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक डैनियल जोशुआ ने सभी अतिथियों, खिलाडियों और दर्शकों का उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।प्रतियोगिता डेनियल्स बूमरैंग के तत्वाधान मे उत्तर प्रदेश बूमरैंग असोसिएशन, ऑस्कर कर्टस बूमरैंग फाउंडेशन तथा बूमपॉप के सह प्रयोजन मे हुई।

Post a Comment

0 Comments