https://www.purvanchalrajya.com/

गुमशुदा नाबालिग बालक को पुरंदरपुर पुलिस ने बिहार से सकुशल किया बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

फरेन्दा/महराजगंज। महराजगंज के पुंरदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर थरौली गांव के एक 12 वर्षीय बालक का परिजन के डांट फटकार से नाराज होकर कहीं चले जाने का मामला प्रकाश में आया । जब परिजन ढूंढते- ढूंढते थक गए तो चंद्रभान पुत्र राजकुमार ने अपने सगे भतीजे के गुम होने का तहरीर पुरंदरपुर थाना में दी । चंद्रभान ने अपने भतीजे के गुम होने की तहरीर में लिखा कि मेरा भतीजा 15 -12 -2023 को सुबह 7 बजे घर से नाराज होकर कहीं चला गया और वापस नही आया। इस बाबत पुरंदरपुर पुलिस ने 381/2023 धारा 363 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया । पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की मदद से बलुवा थरगटी थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी, बिहार से सकुशल बरामद कर परिजन को बुलाकर बालक को सुपुर्द कर दिया  ।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि नाबालिग बच्चे को मोतीहारी बिहार से सकुशल बरामद कर  उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments