https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद के सभी गांवों तक पहुंचेगा पूजित अक्षत: मंगल देव चौबे


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर पर संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे ने कहा कि श्री अयोध्या धाम से आया हुआ पूजीत अक्षत हम सभी जनपद के प्रत्येक घर-घर तक पहुंचाएंगे। इसके लिए पूरा विचार परिवार विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में एक अभियान समिति बनाकर एक साथ लगने वाला है। श्री चौबे ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय जनपद के समस्त मंदिरों में श्री राम नाम संकीर्तन , सुंदर काण्ड, प्रसाद वितरण तथा एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो इसकी योजना विश्व हिंदू परिषद करने वाला है तथा सभी मंदिरों के पुजारी एवं मंदिर प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है तथा जनपद में कई स्थानों पर बड़े भंडारों का आयोजन विश्व हिंदू परिषद करने वाला। है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान समिति के साथ हम सभी पूंजी तक्षक को घर-घर तक पहुंचाएंगे। 30 दिसंबर को विश्व हिन्दू परिषद के संयोजकत्व में एक बड़ी शोभायात्रा निकलेगी जो शहर के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट में सभा के साथ संपन्न होगी। यात्रा में 108 कलश तथा प्रभु श्रीराम की झांकी होगी। उक्त बैठक में मंगल देव चौबे, धर्मवीर उपाध्याय, सुनील यादव, भानू तिवारी, अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र ठाकुर, मनोज, सनक पांडे, सत्येंद्र वीर सिंह, मनोज सिंह, अरुण सिंह, राजू पटेल, सौमित्र, रितेश, संदीप, सत्यप्रकाश, दीपक सिंह, सत्यम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments