https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम प्रधान ने एपीओ पर अभद्रता एवं भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

अभद्रता को लेकर ग्राम प्रधान का ब्लड प्रेशर के साथ बढ़ गया शुगर 


पूर्वांचल राज ब्यूरो, लखीमपुर खीरी 

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी। ब्लॉक पसगवां में पंचायती राज विभाग सलाहकार व ग्राम प्रधान मुल्लापुर में एपीओ पर भ्रष्टाचार एवं अभद्रता का आरोप लगाते हुए लखनऊ के उच्च अधिकारियों से मिलने का समय लिया है।

जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग सलाहकार उत्तर प्रदेश समाज सेविका ग्राम प्रधान मुल्लापुर सविता मिश्रा ने ब्लॉक में दीपावली से चार दिन पहले अपने पेमेंट को लेकर एपीओ सुमित पाल से मिलने पहुंची एपीओ सुमित पाल ने कच्चे कार्यों में 55000 पक्के कार्य में 27500 मांगे जिस पर ग्राम प्रधान ने देने से इनकार कर दिया।इस बात को लेकर एपीओ ने गांव में निर्माण कार्यों की जांच एवं नए कारण देने की धमकी दी कहा आप अगर कमीशन नहीं देंगे तो आपको काम करना अपने गांव में मुश्किल हो जाएगा जो निर्माण कार्य आपने कराए हैं उनकी जांच कराई जाएगी प्रधान ने यहां तक कह दिया मेरे गांव में कराए के निर्माण कार्यों की आप जांच कराएं लेकिन मैं आपको पैसा नहीं दूंगी पैसा न मिलने को लेकर बौखलाए एपीओ ने महिला को बंद कमरे में मानसिक प्रताड़ना देते हुए धमकी दी जिससे परेशान होकर ग्राम प्रधान का ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज अचानक हाई हो गया। प्रधान अपनी गाड़ी से गांव पहुंचने के बाद दूसरे दिन बरेली एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने को मजबूर हो गई। जिसका अभी तक इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान ने पंचायती राज विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की जिसमें मनरेगा कमिश्नर ने कार्यवाही के लिए ग्राम प्रधान को आश्वासन भी दिया। उक्त मामले में सीडीओ से बात करने की कोशिश की गई  पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

Post a Comment

0 Comments