पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, धनबाद (क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)
झारखंड राज्य की कोल नगरी धनबाद के जेल में कुख्यात अपराधी की हत्याकांड प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कुख्यात अपराधी उतर प्रदेश के अम्बेडकरनगर का रहने वाला था। अमन सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर जेल के बाहर से मई, 2017 में अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस को सौंपा था। अमन सिंह गैंग ने गुजरात वालसाड के बीजेपी नेता शैलेश पटेल की हत्या कराने में प्रमुख भुमिका थी। अमन सिंह यूपी छोड़कर अपराध का नया दुनिया झारखंड राज्य में स्थापित करना चाहा था।लेकिन अब अपराध का प्रतिशोध जेल के दीवार तक पहुंच मौत के घाट उतार दिया।
फायरिंग की इस घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जिसके बाद पगली घंटी बजानी पड़ी।
घायल अवस्था मे शूटर अमन सिंह को इलाज के लिये SNMMCH भेजा गया , जहां उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। अमन सिंह के मौत की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही डीसी वरुण रंजन, SSP संजीव कुमार, एसडीएम उदय रजक, सिटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी जेल पहुंचे हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में लगी है।
0 Comments