https://www.purvanchalrajya.com/

कैमिकल युक्त मीठा बनाने वाले कारखाने से निकलने वाले दुर्गंध से आस-पास के लोग परेशान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी टांडा रोड स्थित नहर के पास बड़े पैमाने पर  कैमिकल युक्त मीठे का कारखाना चल रहा है । मीठे से निकला कैमिकल युक्त  गंदा पानी एक गड्ढा बनाकर उस गड्ढे से पाइप लगाकर  गंदे पानी को गिराया जा रहा है । एवं नहर में भी मोटी सी पाइप लगाई गई है जो कि वह दिखाई पड़ रहा है उसमें भी गंदा पानी गिराया जाता है गंदे पानी से उत्पन्न डेंगू जैसे कई बीमारियां फैल रही हैं नहर के आसपास रहने वाले डेंगू ग्रसित भी हैं आए दिन मरीज बढ़ भी रहे हैं। जिससे वहां के लोगों में डेंगू जैसे अन्य बीमारियों फैलने का भय  प्राप्त है ‌। लोगों ने कारखाना के मालिकों से जब शिकायत की तो अरविंद मोदनवाल, बंगाली (सोनू), मीनाक्षी मिष्ठान भंडार उर्फ बंगाली उन लोगों को धमकी देकर मारपीट फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं और यह कहा जो  कुछ करना है कर लो  यह बात लोगों द्वारा बताया जा रहा है और जो कैमिकल युक्त मीठे तैयार करके  बसखारी स्थित कई बड़े दुकानों पर सप्लाई किए जाते हैं त्योहारों के दिन और दुकान पर जो मीठे बेचे जा रहे हैं वह किसी जहर से काम नहीं आखिर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर से दूर अभी तक क्यों रह गया यह विभाग के अधिकारियों के ऊपर प्रश्न उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर कारोबार कैसे फल फूल रहा है क्या विभाग के द्वारा इन लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी या फिर जहर बेचने का काम करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments