पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर। दिन रविवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सूर्यकुण्ड धाम और बसियाडीह नाले के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। वर्तमान में सूरजकुंड ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी से डोमिनगढ़ स्टेशन की तरफ नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता को नाले पर स्लैब हेतु 2-2 मीटर पर सफाई हेतु जगह छोड़कर स्लैब कास्टिंग हेतु निर्देशित किया गया।
स्लैब पर अतिक्रमण से बचाने हेतु रेलिंग का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही सड़क का लेवल नाले के स्लैब के लेवल के बराबर बनाया जायेगा, जिससे स्लैब पर भी ट्रैफिक का आवागमन होता रहेगा।सूरजकुंड पुल के नीचे के सड़क की मरम्मत हेतु नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता को इस्टीमेट बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पुल के नीचे बॉक्स टाइप रेलिंग बनाकर ग्रीनरी विकसित की जाएगी एवम इसके दोनो तरफ रोड का निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा गोरखपुर शहर में मकानों के मरम्मत या नए भवनों के निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबा आदि के निस्तारण हेतु निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट के निर्माण कार्य की प्रगति बहुत धीमी पाए जाने पर अवर अभियंता राजकुमार को सख्त निर्देश दिया गया की 15 दिसंबर तक प्लांट का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करा कर आवश्यक मशीनरी आदि स्थापित कराएं।निरीक्षण के समय सहायक अभियंता शैलेश कुमार अवर अभियंता राजकुमार अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments