पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। रोल प्रेक्षक मनीष चौहान की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं अर्हता तिथि 1 जनवरी के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार और विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मण्डलायुक्त ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की सुचिता को सुनिश्चित करना है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चुनाव में इसी मतदाता सूची का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 1 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ का जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो मानक के अनुरूप हो और जिन-जिन बूथों पर रेशियो मानक के अनुरूप नही है उन बूथो को चिंहित कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में वोट जोड़ने के साथ-साथ शिफ्टेड एवं मृतक या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने या जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के एईआरओ, एआरओ अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संशोधन हेतु जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनका विशेष प्राथमिकता के आधार पर संशोधित कर ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 9 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। 26 जनवरी तक सारे आवेदन पत्रों (फार्म 6 7 8) की फीडिंग हो जाएगी और अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित की जाएगी। जेंडर रेशियों 846 से बढ़कर 851 हो गया है।जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ के माध्यम से समस्त बीडीओ को निर्देशित कर सभी ग्राम पंचायत में सचिवों, ग्राम प्रधानों के माध्यम से लाउडस्पीकर का उपयोग कर, डुग्गी पिटवाकर अंतिम तिथि के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान दिवस के अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण किया जाता है। नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज किये जाने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता सूची की शुद्धता एवं सुचिता, दिव्यांग मतदाताओं, महिला मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराये जाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी,सीआरओ त्रिभुवन,समस्त जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments