पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार के दिन सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की ब्लाक अध्यक्ष रागिनी पाठक के खानपुर स्थित आवास पर रेवती ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारो की बैठक हुई। जिसमे कोटेदारो द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर सरकार ने लाभांश में वृद्धि नहीं किया तो अगले माह जनवरी से राशन का उठान और वितरण ठप करने के लिए बाध्य हो जाएगे। कोटेदारो ने कहा कि गोवा और हरियाणा,दिल्ली,केरल में 200 रुपए प्रति कुंतल व महाराष्ट्र में 150 रुपए तथा राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिया जाता है।वहीं गुजरात में कोटेदारों को 20 हजार रुपए मानदेय मिलता है।जबकि हमें मात्र 90 रुपए प्रति कुंतल कमीशन मिलता है।बैठक में तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,बालदेव चौहान,रामनारायण गुप्ता,मैनेजर सिंह,अनिल गुप्ता,अजय केसरी आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता शिवजी पाठक ने किया।
0 Comments