पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। महराजगंज के जिला अस्पताल में अब मरीजों के लिए सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। आने वाले दिनों में अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा बढ़ने के साथ कई अन्य अत्याधुनिक उपकरण की खरीदारी भी की जाएगी जिससे जनपद के लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। इसके लिए शासन ने दो करोड़ 87 लाख रुपये का बजट जारी किया है जिससे अस्पताल का कायाकल्प होगा। बीमारियों की जांच के लिए पैथोलॉजी को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। अस्पताल में बने भवनों की जरूरत के अनुसार मरम्मत भी होगी।जिले में इस समय डेंगू, मलेरिया समेत कई संक्रामक बीमारियां बढ़ रहीं हैं। इससे मरीजाें की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। हर रोज 800 से 900 तक मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें नए मरीजों के साथ पुराने मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं। उनके लिए अभी तक सीमित संसाधन हैं। ऐसे में शासन ने महराजगंज जिला अस्पताल को विशेष बजट दिया है। जारी किए गए बजट से बेड की व्यवस्था के साथ व्हील चेयर, स्ट्रेचर, पंखा, एसी आदि के साथ ही रेडियोलॉली, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर के लिए आधुनिक उपकरणों खरीदे जाएंगे। वार्डों की साज-सज्जा, पीकू वार्ड में बच्चों के इलाज के लिए जरूरी सामग्री भी खरीदी जाएगी। अस्पताल में ऑर्थोपैडिक सर्जरी की सामग्री के साथ ही नेत्र जांच के लिए जरूरी सामग्री का इंतजाम होगा। अस्पताल का लुक बदलने की तैयारी है जिसमें मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधाओं का विस्तार होगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में सामग्री व कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिससे बजट का उपभोग समय से किया जा सके।
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.एपी भार्गव ने बताया कि जिला अस्पताल के लिए शासन से बजट जारी हुआ है। अस्पताल में जरूरी कार्य के लिए बजट का उपभोग होगा और जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। अधिकारियों से चर्चा करके कार्य कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0 Comments