पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन ऑफीसर्स क्लब में किया जा रहा है। साथ ही जनपद में कृषि एवं सहयोगी विभागों के कृषकों के द्वारा परंपरागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा। कृषि एवं संबद्ध विभाग यथा उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, दुग्ध विभाग एवं गन्ना विभाग किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम एवं विकास गोष्टी में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनातर्गत जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments