घायल पशु तस्कर को उपचार के लिए लाया गया अस्पताल में भर्ती
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)
दुद्धी/सोनभद्र। दिन रविवार की सुबह 6 बजे दुद्धी रजखड़ घाटी के नीचे दुद्धी कोतवाली के समीप पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इतने में घाटी से होंडा साइन से दो संदिग्ध युवक आते दिखे जो पुलिस को देख वापस भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उनमें से एक पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जिससे जवाबी आत्मरक्षा कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो एक युवक के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। जिसे संयुक्त टीम ने धर दबोचा वहीं एक अन्य वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया है वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।
पकड़ा गए बदमाश से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि 25 वर्षीय पशु तश्कर मिल्लत अंसारी पुत्र ईदु अंसारी निवासी मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा बताया। गिरफ्तार आरोपी इनामिया अपराधी है जिस पर 15 हजार का इनाम घोषित है। घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नही है, मौके से एक असलहा, कारतूस, मोबाइल फोन व बाइक बरामद हुई है। टीम में दुद्धी थाना प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी, विंढमगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सहित एसओजी टीम शामिल रही।
0 Comments