https://www.purvanchalrajya.com/

आंचल पांडेय को साढ़े तेईस लाख के पैकेज में जगुआर लैंड रोअर ने किया कैम्पस सेलेक्शन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई के पुरवा आसमानपट्टी निवासी पेशे से अधिवक्ता एवं पत्रकार ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की पुत्री आँचल पाण्डेय का जगुआर लैंड रोअर ऑटोमोबाइल लिमिटेड कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन साढ़े तेईस लाख के पैकेज पर होने से गांव क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे से खुशियाँ जतायी और आंचल के माता पिता की बधाई दी। मालूम हो कि शनिवार को आई टी मद्रास परिसर में हुए इंटरव्यू में आँचल पाण्डेय का जगुआर लैंड रोअर में 23.5 लाख के पैकेज पर सेलेक्शन हुआ। इसके पूर्व आंचल का एसेंचर मल्टीनेशनल कंपनी टोकियो जापान में 35 लाख के पैकेज पर चयन हुआ था किंतु विदेश में नौकरी उसे पसंद नहीं थी।इसलिए देश में ही ब्रिटिश मल्टीनेशनल आटोमोबाइल की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जिसे टाटा ने खरीदा है अपनी सहमति प्रदान की।आंचल की मां निलेश पांडेय अध्यापिका है। आंचल आई टी मद्रास में अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है।इकलौती बेटी की इस उपलब्धि पर माता पिता फूले नहीं समा रहे।इकलौता बेटा सार्थक पांडेय 12 वी की पढ़ाई कर रहा है। बधाई देने वालो में मुरली पाल, प्रेमचंद शुक्ल अमित सिंह अच्छेलाल यादव, दिनेश सिंह, राजेश मिश्रा माधवा नन्द, बृजेश सिंह, अतुल सिंह नरेंद्र पांडेय मुख्य रूप से थे।

Post a Comment

0 Comments