https://www.purvanchalrajya.com/

चारकोल में गिरा मासूम बच्चा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

परतावल। जनपद महराजगंज के परतावल नगर पंचायत के अंतर्गत ग्राम कोटवा पिपरिया मार्ग पर एक बच्चा चारकोल में गिर गया जिससे उसका दोनों पर चोटिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोटवा निवासी सरफराज उम्र 8 वर्ष स्कूल से आने के बाद रोड पर अपने मित्रों के साथ खेल रहा था तभी अचानक रोड पर ही पास में रखें ड्रम जिसमें चारकोल था उसका पैर फंस गया। जिससे उसका दोनों पर चोटिल हो गया। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे साहनीभूती देकर उसके पैर से काफी मशक्कत के बाद चारकोल को निकाला गया। उसके पश्चात डॉक्टर की देखरेख में परिजन उसे लेकर घर चले गए।

Post a Comment

0 Comments