पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पांडेय की रिपोर्ट)
वाराणसी। वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित मानस नगर में मेडजी कोचिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर कोचिंग के चेयरमैन डॉ आर. वी शर्मा ने बताया कि मेडजी कोचिंग सेंटर पिछले 3 वर्षों से लगातार बच्चों की उच्च गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाने वाला संस्थान है। आजकल कोचिंग संस्थानों में एक कक्षा में सैकड़ो विद्यार्थीयो की संख्या भर दी जाती है। जिससे शिक्षक को अध्यापन हेतु कक्षा में ना ही सही माहौल बन पता और नहीं बच्चे जिस उद्देश्य से पढ़ रहे हैं, वह पूरा हो सकता है। अतः हमारा प्रयास रहेगा की एक कक्षा अधिकतम 30 बच्चों के साथ शिक्षक उपलब्ध कराया जाए। उक्त अवसर पर शिवांशी शर्मा ,आकांक्षा राय, नीलम पांडे आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments