https://www.purvanchalrajya.com/

जन जन तक समयबद्ध पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है । योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाना, गर्भस्थ शिशु से मृत व्यक्ति तक के लिए योजनाएं उपलब्ध कराने के लिए देश व प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है।' उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नरहीं में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के दौरान कहीं। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बाल विकास परियोजना अंतर्गत गोदभराई व अन्नप्रासन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना व किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया । इसके अलावा पूर्व मंत्री ने आधी आबादी के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला । उपस्थित जनसमुदाय को बीडीओ सोहांव व एडीओ पंचायत ने सरकार की सभी योजनाओं से अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने पूर्व मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया। इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, अंजनी राय, सूर्यदेव राय, भरत राय, दीपक सिंह, विनोद सिंह, शिवानंद राय, जयनारायण यादव, अनूप राय, विनय राय, पवन राय, गोपाल राय, चंद्रमणि राय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नरही रामनारायण पासवान व संचालन नीरज राय ने किया ।

Post a Comment

0 Comments