https://www.purvanchalrajya.com/

उद्घाटन मैच में गोरखपुर पुरूष और बिहार महिला टीम ने बाजी मारी

स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला दिन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/सिसवा बाजार/कोठीभार। अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार मुकाबला रविवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान पर खेला गया। पहले मैच में मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर की टीम ने न्यू टाउन फुटबॉल क्लब बेगूसराय, बिहार को पेनाल्टी स्ट्रोक में 4-2 से हराकर जीता। वहीं दूसरे मैच में महिला खिलाड़ियों से लैस मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया को 1-0 से हराया।


इस फुटबॉल मैच का शुभारंभ प्रयागराज के स्टॉम्प उपमहानिरीक्षक सुरेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद पहला मुकाबला न्यू टाउन स्पोर्टिंग क्लब बेगूसराय बिहार व मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर के बीच 70 मिनट का खेला गया जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया लेकिन कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 21 वें मिनट में बेगूसराय के खिलाड़ी द्वारा गलती करने पर निर्णायक ने गोरखपुर की टीम को पेनाल्टी शूट आउट दे दिया। लेकिन उसे वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। दोनों ही टीम मैच के आखिरी समय तक गोल करने में असफल रहीं। मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा हुआ। जिसमें गोरखपुर की टीम ने बेगूसराय को 4-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके बाद महिला खिलाड़ियों से सुसज्जित मदर टरेसा स्पोर्टिंग क्लब सिवान, बिहार व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया के टीमों के बीच 50 मिनट का खेला गया। मैच के शुरुआती 9 वें मिनट में सिवान की खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 पूजा यादव ने मैदानी गोल मार कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मध्यांतर तक गोल के लिए पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल के लिए जूझते रहे। मध्यांतर के बाद भी पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते रहे लेकिन आखिरी क्षणों तक गोल नहीं कर सके। इस तरह सिवान टीम ने इस मुकाबले को 1-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में निर्णायक की भूमिका बालियां के मकसूद अहमद ने तथा लाइनमैन की भूमिका प्रभात मिश्रा व लल्लन प्रसाद ने निभाया। वहीं संचालन की भूमिका शिब्बू बनारसी व शाह अल्तमस ने निभाई। इस अवसर पर पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, तैयब अंसारी, राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र कुमार मल्ल, रमेश जायसवाल, शैलेष सिंह, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सुधीर सिंह, फरीद अहमद, हासिम अंसारी व फसीह उल अबरार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments