पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। शासन द्वारा भूमि विवाद को लेकर जारी दिशा निर्देश के अभियान के क्रम में सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अखिलेश नाराणय सिंह मय हमराही कर्मचारीगण म.का. रंजू यादव , म.का. कल्पना विश्वकर्मा व सिपाही प्रमोद कुमार द्वारा रविवार को थाना सुखपुरा अन्तर्गत ग्राम धनौती में राजस्व निरीक्षक टीम तहसील बाँसडीह द्वारा धारा 24 उ0प्र0 राजस्व संघिता के अन्तर्गत जमीन की पैमाईश कर पत्थर नसब की कार्यवाही की जा रही थी कि उसी दौरान उक्त गाँव के विपक्षी चन्द्रमा, धनेश, भूनेश पुत्र रामजनम, मीरा देवी पत्नी धनेश राजभर, राजदेई पत्नी चन्द्रमा राजभर, शकुंतला पत्नी स्व. मूनेस्वर, सुकरी देवी पत्नी महेन्द्र निवासीगण धनौती थाना सुखपुरा द्वारा राजस्व टीम का विरोध कर जमीम पर अवैध कब्जा करने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर राजस्व टीम व पुलिस टीम को डराने व धमकाने के लिए वहाँ पर रखा पुवाल जलाकर शान्ति व्ययवस्था भंग करने लगे। जिसके उपरान्त राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र राम तहसील बाँसडीह की लिखित तहरीर पर थाना सुखपुरा द्वारा कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मीरा देवी पत्नी धनेश राजभर, राजदेई पत्नी चन्द्रमा राजभर, शकुंतला पत्नी स्व. मूनेस्वर, सुकरी देवी पत्नी महेन्द्र निवासीगण धनौती थाना सुखपुरा की गिरफ्तारी सोमवार के दिन बेरूआरबारी बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों अभियुक्तगणों को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
0 Comments