पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया/हल्दी। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत गावो में जंगली सुअरों का आतंक से किसान परेशान है। जगंली सुअर फसलो और सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा रहे है। किसान अपनी फसल की सुरक्षा करने को रात में भी खेतों पर ही रहने को मजबूर है। बताते चले की क्षेत्र के हल्दी, भरसौंता, परसिया, भरखोखा, सोनवानी, समरथपाह, बिगही, गोपालपुर, पुरास आदि मौजे के किसान जगंली सुअरो से परेशान है। इन गांवो के किसान रबी की फसल चना, गेहुं,मटर मसूर आदि सहित सब्जी की खेती करते है। लेकिन जंगली सुअरों से बचाना इन किसानों के लिये टेड़ी खीर बन गया है । मटर टमाटर आलू आदि की फसल को इन जंगली सूअरों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। 20 से 25 की सख्यां मे जगंली सुअर आकर फसलों की नुकसान पहुंचा रही है।क्षेत्रीय किसानों ने सुअरो से फसलों को बचाने तथा खुद की सुरक्षा के लिये काफ़ी भयभीत है।क्षेत्रिय किसानो ने सुअराे के आंतक से बचाने के लिए सम्बधितं अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है।
0 Comments