https://www.purvanchalrajya.com/

परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत बने दूर बने परीक्षा केंद्र



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा होने वाली है, ऐसे में यूपी बोर्ड में दूर बने परीक्षा केंद्र विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। परीक्षा केंद्रों से जुड़ी शिकायतों में जो बात सामने आई है, उनमें ज्यादातर सेंटर दूर होने की समस्या का हवाला दिया गया है। कुछ लोगों ने केंद्र पर छात्रों के बैठने की क्षमता कम बताई गई है। आपत्तियों के निस्तारण में टीम लगी हुई है। नया सेंटर बनाए जाने पर सर्वाधित 41 शिकायतें दर्ज हुईं हैं। 109 परीक्षा केंद्रों में 54 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2024 की परीक्षा के लिए परिषद ने 109 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इन केंद्रों पर 73033 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 42035, इंटरमीडिएट के 30989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शिकायतों के निस्तारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जायेगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 73033 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 42035 इंटरमीडिएट के 30989 परीक्षार्थी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा पिछले वर्ष 115 केंद्रों पर हुई थी। लेकिन इस वर्ष 109 परीक्षा केंद्र बने हैं। 2023 की परीक्षा में कुल 77904 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 44159 व इंटरमीडिएट के 33745 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जबकि वर्ष 2024 में 73033 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 42035 व इंटरमीडिएट के 30989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस वर्ष 4871 परीक्षार्थी घट गए हैं।

इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करने में टीम लगी है। परीक्षा संबंधी सभी जरूरी कार्यों को नियमानुसार किया जा रहा है। आपत्ति निस्तारण के बाद सेंटरों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments