पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने अपने कार्यालय में जनपद की बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों, प्रशिक्षक रामप्रकाश यादव शारीरिक शिक्षा अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ीह, टीम मैनेजर सत्य प्रकाश, व्यवस्थापक प्रफुल्ल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सुनील पांडे और सचिव दिनेश प्रसाद अनुज सिंह मोहम्मद दानिश तथा अरविंद सिंह प्रशिक्षक एवं सदस्य प्रादेशिक फुटबॉल स्टीयरिंग कमिटी को ट्रैकशुट देकर सम्मानित किया। राज्य विद्यालयी बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप में आजमगढ़ मंडल की टीम ने प्रदेश की उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया था। जिसमें सभी बालिका खिलाड़ी जिले के सीयर क्षेत्र की निवासी हैं और जीजीआईसी सोनाडीह तथा जूनियर हाई स्कूल सोनाडीह में अध्ययन करती हैं जिनकी बदौलत जनपद के विद्यालयों तथा फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी हर्ष है। इनमें से ही तीन खिलाड़ियों प्रिया सलोनी और सुधा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु यूपी टीम मे हुआ है, जो जनवरी में पंजाब के लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। फुटबॉल के अलावा जनपद से अन्य खेलों में अनिल कुमार आकाश सनी गोलू यादव खो खो में हनी सोनी राशि सिंह जिज्ञासा करण सिंह अनुराग भारती कराटे में उदय पटेल कबड्डी मे, आस्था राय श्वेता यादव सौरभ तिवारी जयप्रकाश सिंह विक्की यादव बास्केट बाल मे उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
0 Comments