https://www.purvanchalrajya.com/

निकायों में प्रस्तावित विकास कार्यों का ज़िलाधिकारी ने किया अनुमोदन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार नगर निकायों से प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सभी निकायों के अध्यक्ष व ईओ के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने एक-एक निकाय में प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी लेने के साथ संबंधित अध्यक्ष से उसकी आवश्यकता पर चर्चा करने के बाद कार्यों का अनुमोदन किया। वहीं कुछ कार्यों को पुनः संशोधित प्रस्ताव अगली बैठक के रखने के निर्देश दिये। ज़िलाधिकारी ने कहा कि शुद्ध पेयजल, सफ़ाई आदि से संबंधित आवश्यक कार्यों पर धनराशि का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने सभी अध्यक्षों से कहा कि अपनी निकाय को बेहतर बनाने के लिए ऐसा कार्य प्रस्तावित कराएँ, जिससे धनराशि का पूरी तरह सदुपयोग हो। नगरपालिका क्षेत्र में जल उपचार कार्य में खर्च के विवरण के बारे में ज़िलाधिकारी ने कड़ाई से पूछताछ किया। कहा कि इसमें सत्यापन भी कराएँ। सरकारी धन का कहीं भी दुरुपयोग हुआ तो जवाबदेही तय कर बड़ी कार्रवाई होगी। प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ज़ोर दिया। इसके बाद नपा रसड़ा के प्रस्तावित कार्य के बारे में जानकारी ली। बैठक में प्रभारी अधिकारी नगर निकाय सीआरओ त्रिभुवन, नपा बलिया अध्यक्ष मिठाई लाल, नगर पंचायतसहतवार की अध्यक्ष सरिता सिंह, मनियर की अध्यक्ष ऋतु देवी, बांसडीह के सुनील सिंह सहित अन्य निकाय के अध्यक्ष व ईओ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments