https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला मुख्यालय के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के लिए चिन्हित स्थल का किया निरीक्षण

भूमि अध्यापन अधिकारी को शहर से नजदीक भूमि को चिन्हित करने का दिया निर्देश



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज ( ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्रा व संजय अग्रवाल की रिपोर्ट)

महराजगंज। महराजगंज मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने के क्रम मे रेलवे लाइन के निरीक्षण के साथ रेलवे स्टेशन के लिए उपयुक्त भूमि का निरीक्षण शुरु कर दिया गया है। जनपद मुख्यालय को रेल से जोड़ने हेतु प्रस्तावित रेलमार्ग के संदर्भ में शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा प्रस्तावित रेलवे स्टेशन हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास प्रस्तावित स्थल को देखा। इसके उपरांत उन्होंने दाल मिल रोड, पिपरा रोड तरकुलवां और महुअवा में रेलवे स्टेशन हेतु चिन्हित स्थलों को देखा। उन्होंने भूमि अध्यापन अधिकारी मदन मोहन वर्मा को उक्त स्थलों में उपयुक्त स्थान को रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए चिन्हित करने का निर्देश दिया, भूमि को चिन्हित करते समय मुख्य सड़क से संपर्क व स्थल की मुख्य शहर से नजदीकी आवश्यक क्षेत्रफल आदि बिंदुओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने स्थल चयन की कार्यवाही को जल्द से जल्द करते हुए रेलवे स्टेशन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का निर्देश दिए। जनपद में आनंदनगर-घुघुली वाया महराजगंज 52.7 किमी की रेल लाइन प्रस्तावित है। इस नई रेल लाइन के लिए घुघली से महराजगंज के बीच के 25 किमी पैच का सर्वे भी किया जा चुका है। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज रेल लाइन के लिए रेलवे द्वारा 12 गांवों का सर्वे जिला प्रशासन के सहयोग से किया चुका है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य अभियंता पूर्वोत्तर रेलवे ए. के. सिंह, भूमि अध्यापन अधिकारी मदन मोहन वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments