पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज /भिटौली। महराजगंज जिले के विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीओ एजी श्रीनिवास गुप्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले का भारत आज बदल चुका है। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए जिसके कारण आज माताओं को चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पड़ता है। अंत में एक एक नव विवाहित महिला को गोद भराई एवं एक शिशु को अन्नप्राशन कराया गया जबकि ऑर्गेनिक खेती करने का सलाह दीया गया और आर्गैनीक खेती करने के तरीके को समझाया गया जबकि आर्गेनिक खेती से होने वाले हानी व लाभ के बारे मे बताया गया बिशेशकर ड्रोन से छिड़काव कर के दिखाए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान साजरून निशा, ग्राम विकास अधिकारी रोशनी सिंह, उर्वशी यादव, ऋषि पटेल, बीसी विनय कुमार शर्मा, सुनील यादव, सीई मेराज अहमद ,पंचायत सहायक फरीदा खातून रुसदा परवीन, टीए निहाल श्रीवास्तव ,रोजगार सेवक अमित कुमार पटेल, राज कमल, आंगनवाड़ी प्रीती पटेल, शान्ति देवी, कमलावती देवी, सुधा देवी ,प्रधानाध्यापक दीपक गुप्ता ,आशा सुरगावती साबिया खातून देवी आशा संगिनी मंशा पटेल मोहम्मद हूसेन प्रधान रुद्रापुर आजाद पटेल संजय पटेल उपेंद्र पटेल कमाल खान सन्नी गुप्त नीतीश पटेल मोतीलाल पटेल संतराज रविंद्र पटेल स्नेह लता शिवनाथ गुप्ता इंदल यादव प्रकाश राव प्रेमसागर सदस्य सुनीता देवी कोटेदार राम ललित असलम व आफताब खान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments