पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। लखनऊ में रविवार को सड़क दुर्घटना में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौत हो गई। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास बलिया लाया गया। सोमवार को उनके अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभी पार्टी के नेता कार्यकर्ता उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ था। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को जिले के श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज में लाया गया जहां हजारों की संख्या में छात्र से लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हर कोई स्वर्गीय यादव की एक झलक पाने के लिए गवाह बनना चाहता था। सरल स्वभाव एवम मृदुल स्वभाव के धनी स्वर्गीय यादव हर दलों में अपनी पैठ जमाए थे। कालेज के बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय ले जाया गया। जहां भारी की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता था। उनका अंतिम संस्कार शिव रामपुर घाट किया गया। अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, मंजू सिंह, नीरज शेखर, राजीव राय, सनातन पांडेय आदि हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी।
0 Comments