https://www.purvanchalrajya.com/

काशीराम आवासीय कालोनी में जान जोखिम में डालकर रहना मजबूरी

दो ब्लाक में छज्जा गिरने से लोगों में दहशत

जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिला मुख्यालय पर बगहिया का काशीराम आवासीय कालोनी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर 

संतकबीरनगर। बसपा सरकार में जिला मुख्यालय के बगहिया वार्ड में बना काशीराम आवासीय भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है। हालांकि आवासीय कालोनी बने करीब दो दशक हो चुका है इसको बनाने में नियमों और मानकों के साथ खिलवाड़ किया गया था घटिया किश्म के ईंट का प्रयोग तो किया ही गया बालू और सीमेंट की मात्रा में भी बड़ा अंतर देखा गया था,छत और रेलिंग में सरिया काफी दूर दूर लगाया गया था जब कालोनी में दो ब्लाक का छज्जा गिरा तो भ्रष्टाचार की कहानी सामने आ गई। छज्जा गिरते ही लोगों में दहशत फैल गई लोगों अपने आवास में सोने में भय खा रहे हैं। कालोनी में तमाम आवास वीरान पड़े हैं उसमें आवंटियों ने ताला जड़ दिया है। भाजपा के पूर्व सभासद प्रत्याशी जितेन्द्र गुप्ता ने प्रशासन और शासन से मांग किया है कि तत्काल काशीराम आवासीय कालोनी की मरम्मत कराई जाय अन्यथा कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

Post a Comment

0 Comments