https://www.purvanchalrajya.com/

बांसडीह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

आईजीआरस में पोर्टल पर फर्जी निस्तारण दिखाने के आरोप में  लेखपाल को डीएम ने दी कड़ी चेतावनी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बांसडीह/बलिया। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस  डीएम रविन्द्र कुमार ने 150 मामलों की सुनवाई किया। डीएम ने पांच मामलों में तत्काल समाधान के लिए राजस्व व पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। समाधान दिवस में भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, आवास आदि मामलों की शिकायत छायें  रहें । एसपी एस आनंद पुलिस से सम्बंधित मामलों की सुनवाई किया।

केवरा गांव की मालती देवी ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया की पिछले छह माह से अपनी जमीन की पैमाइश के लिये आवेदन किया है लेकिन लेखपाल पैमाइस नहीं कर रहे हैं।  डीएम ने लेखपाल को चेतावनी देते हुए तत्काल पैमाइश का निर्देश दिया। चोरकैण्ड के जावेद अहमद ने  राशन कार्ड बनाने के आवेदन  के बाद भी बनाया नही जा रहा है, डीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को तत्काल आवेदनों के निस्तारण की पत्रावली को लाने तथा कैसे निस्तारण किया है की जानकारी मांगी। डीएम के सवाल पर सप्लाई इंस्पेक्टर कोई जबाब नहीं दे पाये। खानपुर गांव के भूमि संबंधी मामले में बिना मौके पर गये लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाने की शिकायत व आइजीआरस में पोर्टल पर फर्जी निस्तारण दिखाने के आरोप में  लेखपाल को डीएम ने कड़ी चेतावनी दी। मामले में डीएम ने एसडीएम को तत्काल निर्देशित करते हुए कहा कि मामले की जांच कराइये और यदि आरोप में सत्यता पाई जाती है तो लेखपाल को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करिये साथ ही रिपोर्ट को सीन करने वाले अधिकारी को भी बैड इंट्री दीजिए। मामले में टीम गठित कर इसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। रेवती के महेश कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते तीन वर्ष से उनकी रजिस्ट्री की जमीन पर खतौनी बदलते समय लेखपाल द्वारा उनमें नामांतरण का आदेश ही गायब कर दिया गया। साथ ही एसडीएम कोर्ट से उनकी पूरी पत्रावली को ही गायब कर दिया गया। जिसके बाद वह तीन साल से तहसील के चक्कर काट रहें हैं। कुआपीपर रेवती के सतेंद्र कुमार ने  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा राशन न देकर बेचने की शिकायत किया।  महाधनपुर के महेश ठाकुर ने  ग्राम पंचायत की दस बीघा जमीन भू माफिया के कब्जा की जानकारी दिया।  इसपर डीएम ने एसडीएम को  स्वयं मामलों को संज्ञान में लेकर  निस्तारण का निर्देश दिया।  इस दौरान एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार निखिल शुक्ला ,नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव, सीओ एसएन वैश,  बांसडीह कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह आदि थे ।

Post a Comment

0 Comments