https://www.purvanchalrajya.com/

सराहनीय पहल: ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए मसीहा बना पुलिस का यह जवान

गश्त के दौरान गरीबों को बांटा कंबल, पेश की मानवता के मिसाल 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। ठंड से ठिठुर हो रहे लोगों को बंधुआ कला थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी ने उनके पास जाकर कंबल वितरित किया। हेड कांस्टेबल रिजवी ने गश्त के दौरान देखा कि उनके क्षेत्र में सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वाले लोग ठंड से सिकुड़ रहे हैं।उनके पास ठंड से बचने का कोई साधन नहीं है,उन्होने तुरंत अपने तनख्वाह के पैसे से कंबल खरीद कर क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को कंबलों का वितरण किया।बता दें कि कैसर अब्बास रिजवी यह कार्य बीते 7-8 सालों से करते चले आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments