https://www.purvanchalrajya.com/

सांथा ब्लाक में प्रमुख के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

बीडीओ सहित अधिकांश कर्मचारी मिले गैरहाजिर, प्रमुख ने शासन और प्रशासन को दी मामले की जानकारी

 पूर्वांचल के एक बड़े माफिया का रिश्तेदार बता कर बीडीओ बड़े अधिकारियों पर जमाते हैं धौंस



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर (ब्यूरो प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के आदेशों का अधिकारी कितना अमल करते हैं इसका खुलासा सांथा ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख अरविंद जायसवाल तो साढ़े दस बज चुके थे और कार्यालय में एडीओ एजी, और एक चपरासी के सिवाय कोई नहीं था।इसकी सूचना प्रमुख को काफी दिनों से मिल रही थी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।जब कार्यालय का मुखिया यानी बीडीओ ही गायब रहेंगे तो और कर्मचारियों की बात ही अलग है। बताया जाता है कि बीडीओ के पास सेमरियांवा ब्लाक का भी चार्ज है और गायब रहने का यही सटीक बहाना है कोई यहां पूछा तो वहां और वहां पूछा तो यहां यही काफी दिनों से चल रहा था। सूत्र बताते हैं कि बीडीओ  खुलेआम अपने को पूर्वांचल के एक बड़े माफिया का रिश्तेदार बताने से नहीं चूकते इसमें कितनी सच्चाई है वही जाने लेकिन इनका धौंस अधिकारियों पर चलता है यह सभी जानते हैं।यह भी चर्चा है कि बीडीओ और प्रमुख के बीच भी अनबन है।

कमीशनखोरी और मनरेगा योजनाओं में धांधली को लेकर सांथा ब्लाक अक्सर सुर्खियों में रहता है शासनादेश के मुताबिक तीन साल से अधिक कोई कर्मचारी और अधिकारी एक जगह नहीं रह सकते लेकिन इस ब्लाक में इस शासनादेश का भी कोई मतलब नहीं है प्रमोद यादव नामक एक ग्राम पंचायत अधिकारी सात साल से इसी ब्लाक में है और उसके जिम्मे बड़ी बड़ी ग्राम पंचायतें हैं जहां कागजों में विकास कार्य हुए हैं। हालांकि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी जनप्रतिनिधियों को रोजगारपरक बनाया गया है जैसे सांसद के लिए संसदीय क्षेत्र विकास निधि, विधायक के लिए विधायक निधि और जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत ऐसी संस्थाएं हैं जहां सरकारों से हर साल लाखों करोड़ों रुपए विकास कार्यों को करने के लिए दिया जाता है।यह भी कटु सत्य है कि हर जगह कमीशनखोरी सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन बात तब प्रतिष्ठा का बन जाता है जब एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि के हिस्से में डाका डालने का प्रयास करता है और शायद सांथा ब्लाक में जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित नही हो पा रहा है।

Post a Comment

0 Comments