पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में खेत की सिंचाई करने के लिए गए किसान को एक सांड ने दौड़ा कर मार दिया। जिससे उसके हाथ पर रीड की हड्डी टूट गई। उ लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार छबीलेपुर गांव में खेत की सिंचाई करने के लिए 60 वर्षीय नरोत्तम प्रजापति गए थे । इसी दौरान खेत में चर रहे साड को उन्होंने भागने की कोशिश किया, लेकिन साङ ने उन्हें दौड़कर प्राण घातक हमले किए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लगी। बताया जाता है कि हाथ पैर व रीढ की हड्डी भी टूट गई है और जब उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद वह साड गांव के और कई लोगों पर हमला बोला लेकिन लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। छबीलेपुर गांव में साङ का आतंक फैला हुआ है ।इसके पहले भी कई लोगों पर वह हमले कर चुका है। सांड के द्वारा लगातार हमले से गांव वाले दहशत में है।
फिर आवारा सांड के आतंक से लोगों में दहशत....
खेतासराय। नगर पंचायत खेतासराय में आवारा सांड के आतंक से नगरवासियों में दहशत का महौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों पहले इन आवारा सांड के हमले से अब तक लगभग दो लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच कई लोग घायल हो चुके हैं। इस संबंध में लोगों की कई बार शिकायत पर सांडों को वाहन से ले जाकर दूर छोड़ा गया लेकिन कुछ दिन बाद फिर से सांड के वापस आने फिर दहशत का महौल बन गया है। इन हमलावर आवारा छुट्टा पशुओं से आस पास रहने वालों से लेकर दुकानदार समेत किसान भी परेशान हैं।
0 Comments