https://www.purvanchalrajya.com/

बांसडीह में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा का हुनर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बांसडीह/बलिया। स्थानीय जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बांसडीह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने बच्चों की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया । प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। यही बच्चें आने वाले कल के भविष्य हैं जो आगे चलकर आदर्श भारत का निर्माता बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान दौड़ के 50 मीटर में अनमोल कम्पोजिट विद्यालय (कवि) खरौनी एवं अनामिका कवि मंगलपुरा, 100 मीटर एवं 200 मीटर में रोशन कुमार प्रावि सकरपुरा एवं मेघना कवि खरौनी, कबड्डी बालक वर्ग में प्रावि अकोल्ही, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रावि डूहीमूसी प्रथम स्थान, दौड़ के 50 मीटर में अंकित प्रावि डूहीमूसी एवं कृष तिवारी प्रावि गोडधप्पा, 100 मीटर में कृष कुमार कवि बकवां एवं निधि प्रावि अकोल्ही, 200 मीटर में अरुण कुमार कवि देवरार एवं सिम्पी प्रावि डूहीमूसी, कबड्डी बालक वर्ग में प्रावि डूहीमूसी एवं कबड्डी बालिका वर्ग में कवि खरौनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को पुरस्कार वितरित कराया। इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश, घनश्याम चौबे, कृष्ण कुमार सिंह, एहसानूल हक़ अंसारी, आदित्य कुमार यादव, देवेश कुमार सिंह, संतोष तिवारी, संतोष पाण्डेय, शर्मानाथ यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, नंदलाल मौर्या गुरुदेव सिंह आदि थे। निर्णायक की भूमिका राजेश दुबे, ब्रजेश कुमार, अंसारूल हक, बालेश्वर वर्मा, अखिलेश कुमार, अश्वनी कुमार, हरी प्रकाश थे। संचालन इम्तियाज़ अहमद ने किया।

Post a Comment

0 Comments