https://www.purvanchalrajya.com/

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल  की ओर से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता गोपाल जी महाविद्यालय रेवती के खेल मैदान विकास खण्ड रेवती में आयोजित की गई। कबड्डी सीनियर वालीबाल में मझौवा की टीम व कबड्डी के जूनियर वर्ग में कुसौरी कला की टीम विजेता रही एवं गोपाल जी महाविद्यालय की बालिका टीम कब्बड़ी में प्रथम स्थान प्राप्त  किया। पुरुष दौड़ सीनियर में 100 मी में रोहित यादव एवं सीनियर 1500मी में कृष्णा साह प्रथम रहे। जूनियर में 100 मी  में रोशन पासवान, जूनियर  400 मी में आलोक सिंह, सब जूनियर 100 मी में सुमित पासवान 800 मी में गुड्डू यादव प्रथम रहे।बालिका वर्ग के 100 मी(जूनियर) में सोनम ,सीनियर में गुनगुन सिंह प्रथम रही। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान के साथ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गोपाल जी महाविद्यालय, विशुनपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान अर्जुन चौहान तथा खेल से जुड़े सभी लोग के  मौजूदगी में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments